मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। हत्या के कांड में एक महिला को कासमा थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. पकड़ी गई महिला बड़की गम्हरियां गांव निवासी आशा देवी हैं जिसके विरूद्ध रीना देवी की हत्या के आरोप में 14 अक्टूबर 2023 को मुकदमा दर्ज करवाया गया था. जानकारी के अनुसार मिट्टी की दिवाल गिरने पर, मिट्टी उठाने को लेकर जेठानी और देवरानी के बीच हिंसक मारपीट की घटना घटित हुई थीं. थानाध्यक्ष मनेष कुमार ने बताया कि घरेलू विवाद में आरोपित महिला ने अपने देवरानी रीना देवी को मारपीट कर गंभीर रूप से ज़ख्मी कर दी थीं जिसमें इलाज के लिए मगध मेडिकल गया ले जाते वक्त रास्ते में मौत हों गई थी. इसके बाद मृतिका के पति ने हत्या का कांड दर्ज़ करवाया था जिसमें छानबीन के दौरान आरोपित महिला गुरूवार की शाम पकड़ी गई जिसके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया।
Check Also
Close
-
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, परिजनों में कोहरामMarch 19, 2025
-
बिहार के बागडोर संभालेंगे तेजस्वी – उदय नारायण चौधरीApril 2, 2025
-
जमीनी विवाद में सुनाई गई सज़ा, जमानत पर रिहाSeptember 23, 2023







