राजनीति

केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे, भाजपा ने निकाली विकास तीर्थ यात्रा

सांसद ने केन्द्र सरकार की योजनाओं का किया निरीक्षण 

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देश भर में भाजपा द्वारा विकास तीर्थ यात्रा की जा रही है। इस कार्यक्रम के तहत भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं का निरीक्षण किया और प्रगति कार्यों की जानकारी ली। इसी क्रम में शुक्रवार की दोपहर सांसद सर्व प्रथम अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां केंद्र सरकार द्वारा संचालित विकास कार्यों की जानकारी जनता को देने के लिए एक परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें सांसद के द्वारा विकास कार्यों की जानकारियों का आदान-प्रदान किया गया। आज की चर्चा में उन्होंने बताया कि अमृत योजना के तहत औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के तीन रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है जिसमें अनुग्रह नारायण रोड, रफीगंज तथा गुरारू रेलवे स्टेशन शामिल है आने वाले समय में इन सभी स्टेशनों का चहुमुखी विकास एवं यात्रियों को विविध सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी जैसे सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, स्टेशन पर रुकने, पेयजल आपूर्ति एवं लिफ्ट इत्यादि की व्यवस्था की जाएंगी।
श्री सिंह ने अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पर कई नई गाड़ियों के ठहराव के बारे में भी बताया। इसके अलावा स्थानीय विकास से संबंधित जैसे स्टेशन से लेकर जम्होर बाजार तक सड़क निर्माण, टावर रोड सड़क निर्माण, जीवन बिगहा रोड सड़क निर्माण, राजकीय उच्च विद्यालय जम्होर में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
इसके उपरांत सांसद जोगिया स्थित एनएच -19 पर नव निर्मित फलाई ओवर ब्रिज पहुंचे। जहां निरीक्षण किया। सांसद ने कहा कि एनएच -19 का यह सड़क वाराणसी से बिहार – झारखंड की बॉर्डर चोरदाहा तक औरंगाबाद जिले में पहला फ्लाई ओवर ब्रिज की शुरुआत की गई जिससे लोगों की आवागमन सुलभ और सहज के साथ-साथ पास के केंद्रीय विद्यालय में आने-जाने वाले बच्चों को भी सहूलियत होगी। इसके पूर्व अनहोनी की संभावना बनी रहती थी। श्री सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने काफी तेज गति से एनएच -19 पर कार्य किए हैं जिसके फलस्वरूप लोगों को सहज और सलभ आवागमन संभव हो पाया है।
इसके उपरांत सांसद सदर अस्पताल पहुंचे। जहां नेशनल हेल्थ मिशन के तहत 33 करोड़ 64 लाख की लागत से बन रहे मातृ शिशु अस्पताल भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान भवन का निर्माण करा रही एजेंसी के पदाधिकारियों से कार्य का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पार्किंग को लेकर सांसद ने जमकर खरी-खोटी एजेंसी के पदाधिकारियों को सुनाया। साथ ही उन्होंने कहा कि जो समय एजेंसी को दिया गया है। उस समय पर कार्य देखने से ऐसा लग रहा है कि नहीं हो पाएगा। बताते चलें कि 100 बेड का मातृ शिशु अस्पताल केन्द्र सरकार द्वारा कराया जा रहा है। जिसके निर्माण से जिलेवासियों को काफी लाभ मिलेगा।
इस मौके पर जिला महामंत्री मुकेश सिंह, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता, लोकसभा विस्तारक विकास कुमार उर्फ भोजपुरिया बाबा, पूर्व मुखिया सुरेन्द्र गुप्ता, स्टेशन प्रबंधक अरविंद सिंह, भारतीय मानवाधिकार परिवार के प्रदेश अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष आलोक सिंह, युवा भाजपा नेता प्रवीर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिता सिंह, इन्दु सिंह, पूर्व जिला मंत्री तीर्थ नारायण प्रसाद वैश्य, चन्द्रावती देवी, भाजपा नेता बिजेन्द्र सिंह उर्फ भोला सिंह, राकेश कुमार देवता, मुनीन्द्र राम, अंकित सिंह, उपेन्द्र सिंह, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह वसु, जिला उपाध्यक्ष आशुतोष मोनू, युवा मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी टनटन सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी लवकुश कुमार, जिला मंत्री ऋषि राज, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, पूर्व उप मुखिया अजीत कुमार सिंह, संजीव कुमार, पंकज कुमार, सुमित कुमार, नवल शर्मा, विक्की कुमार, अजय कुमार, दिलावर सिंह, धीरज पासवान, कामेश्वर सिंह, जनेश्वर पासवान, रिशु कुमार, महेन्द्र मेहता, विजय मेहता, नवनीत कुमार, अशोक प्रसाद, संजीव कुमार एवं भाजपा कार्यकर्ता लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer