
मगध हेडलाइंस: सदर (औरंगाबाद)। शराब की सूचना देने वाला शराबी फेसर थाना की पुलिस द्वारा नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरुद्ध मामला दर्ज़ कर जेल भेज दिया गया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रणव कुमार ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा बुधवार की संध्या फ़ोन पर सूचना मिली की बरिमल गांव में शराब का कारोबार किया जा रहा है जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने काफ़ी छानबीन की लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला। इसी क्रम में पुलिस को संदेह हुआ की सूचक शराब पी रखा है। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया जिसको स्वास्थ्य जांच में शराब पीने की पुष्टि की गई है। वही उसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर, उसे जेल भेज दिया गया। उस व्यक्ति की पहचान उस गांव निवासी मृत्युंजय कुमार सिंह के रूप में की गई है।






