क्राइमविविध

दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी, 17 लोग गिरफ्तार , धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप 

       – रामविनय सिंह –

मगध हेडलाइंस: गोह (औरंगाबाद) दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी के आरोप में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह मामला गोह थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव की है। बुधवार की दोपहर शब-ए- बारात व होली पर्व को लेकर एक दूसरे धर्म के विरुद्ध तनाव पैदा करने यथा गाली-गलौज और पत्थरबाजी के आरोप में पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन लोगों ने धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का कार्य किया है। यह कार्रवाई सीओ मुकेश कुमार एवं थानाध्यक्ष कमलेश पासवान के नेतृत्व में की गई।

इस दौरान पुलिस अधिकारी व पुलिस बलों ने घेराबंदी कर इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि अंचलाधिकारी मुकेश कुमार के द्वारा शिकायत के आधार पर समीर आलम, अजीम हक, फरहान आलम, सोनू आलम, इकरामूल हक, महमूद, जितेंद्र साव, दिलीप विश्वकर्मा, अर्जुन विश्वकर्मा, शिवपूजन प्रसाद रजक, प्रमोद विश्वकर्मा, बृजेश कुमार, विमलेश विश्वकर्मा, शंकर शर्मा, विकास कुमार, विक्रम कुमार को नामजद आरोपित बनाया गया था।

इसके अलावा 100- से 150 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। सभी गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया है।

Related Articles

One Comment

  1. I’m curious to find out what blog system you are using?
    I’m having some minor security problems with my latest website and I would
    like to find something more risk-free. Do you have any recommendations?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer