– डी के यादव
गया। कोंच प्रखंड के उत्तरी क्षेत्र से नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्या शरीफा कुमारी ने गोवर्धन पूजा के मौके पर विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कीं हैं। वहीं, उन्होंने क्षेत्र अंतर्गत बीते दिनों कुछ लोगों के आकस्मिक निधन हो जाने पर उनके घर जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की हैं और उनके परिजन को धैर्य और ढाढ़स देते हुए लोगों को समझाने की कोशिश की हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शरीफा कुमारी गोवर्धन पूजा के अवसर पर जंगली बिगहा, सत बहिनी, घोरहा, नेहोरा, खजुरी , मंझियावां, निघई , ओहबचक , श्रीगाँव , ढिबरी, प्यारेेचक, गेंद बिगहा, नेवधि तथा धनछुहा गईं और लोगों से मुलाकात की हैं। मिली जानकारी के मुताबिक जंगली बिगहा , नेहोराा, मंझियावां, निघई , ओहबचक , श्रीगाँव आदि गाँव में भगवान श्री कृष्ण के याद में गोवर्धन पर्वत की पूजा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। वहीं घोरहा , सतबहिनी , खजुरी तथा प्यारेचक में बीते दिनों हुए आकस्मिक निधन की ख़बर सुन पीड़ित परिवार से जाकर मुलाकात की हैं। बताते चलें कि इससे पूर्व भी इन्होंने क्षेत्र में जाकर लोगों से मुलाकात कर अपनी रिकॉर्ड मत से जीत का श्रेय लोगों को दे चुकी हैं।