प्रशासनिकविविध

इफको यूरिया को ले किसानों ने किया हंगामा, डीएओ के हस्तक्षेप से मामला शांत

औरंगाबाद। इफको यूरिया न मिलने से नाराज किसानों ने मदनपुर के बिस्कोमान खाद गोदाम पर हंगामा किया। सूचना पाकर पहुंचे जिला कृषि पदाधिकारी संदीप राज ने हंगामा कर रहे किसानों को समझा-बुझाकर शांत कराया और टोकन सिस्टम से खाद वितरण करवाया। दरअसल, आज इफको यूरिया बिस्कोमान गोदाम पर आया हुआ था। अचानक खाद लेने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में किसान इकट्ठा हो गए। जल्दी यूरिया लेने के चक्कर में किसानों में धक्का मुक्की मच गई। किसानों का कहना था कि वे सुबह से खाद के लिए गोदाम पर आए है। लेकिन खाद वितरण में मनमानी की जा रही है। तत्पश्चात जिला कृषि पदाधिकारी के हस्तक्षेप से उचित खाद वितरण किया गया। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिले में उर्वरक की कोई कमी नहीं है। किसानों के लिए खाद का पर्याप्त भंडार मौजूद है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अनियमितता की सूचना तुरंत जिला कृषि कार्यालय को दें। साथ ही विक्रेताओं को बिक्री में पारदर्शिता लाने और अनियमितता से बचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि उर्वरकों की जमाखोरी के खिलाफ विभाग सख्त है। इस मौके पर बीडीओ डॉ अवतुल्य कुमार आर्य, बिस्कोमान एजीएम पंकज कुमार मिश्रा, बीएओ सुरेन्द्र राम, कृषि कार्यालय कर्मी मोहन कुमार, कृषि समन्वयक मुकेश कुमार अकेला सहित अन्य मौजूद रहे।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer