
औरंगाबाद। सड़क दुर्घटना में 32 वर्षीय एक युवक हाल ही में मुफस्सिल थाना अंतर्गत मुंशी बिगहा के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसका प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल औरंगाबाद में करवाया गया था लेकिन चिंताजनक हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए अन्य जगह रेफर किया था। इसके बाद परिजनों द्वारा गोपाल नारायण सिंह अस्पताल जमुहार ले जाया गया था। जहां इलाज़ के दौरान हालत सुधारने की बजाय बिगड़ती चली गई।इसके बाद चिकित्सकों के मुताबिक परिजन युवक को लेकर ट्रामा सेंटर बनारस जा रहे थे जिसकी बीच रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक की पहचान फेसर थाना अंतर्गत चौरिया गांव निवासी पप्पू पाल के रूप में की गई है। इसके घटना के बाद से मानो परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो। उनका रो-रोकर बुरा हाल हैं।बताया जाता हैं मृतक अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ व्यक्ति था जिसके आधार पर परिवार का गुजारा होता था। वहीं इसके बाद परिजन शव लेकर सदर अस्पताल औरंगाबाद पहुंचे। जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गई। वहीं घटना की सूचना पर राजद ज़िला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, इब्राहिमपुर पंचायत के मुखिया डॉ. बृजमोहन यादव, पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार, पंचायत समिति सदस्य अजय पासवान समेत कई अन्य पहुंचे जिन्होंने युवक के मौत पर शोक व्यक्त किया तथा ज़िला प्रशासन से मुआवजे की मांग की हैं।







