
अपराध पर लगाएं अंकुश, अन्यथा होगी कार्रवाई
औरंगाबाद। पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने योजना सभागार औरंगाबाद में मंगलवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने विधि व्यवस्था का बेहतर ढंग से संधारण करने, नागरिक सुरक्षा को बढ़ाने तथा अपराध की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए पुलिस पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया। वहीं इलावा उन्होंने लंबित आपराधिक मामलों के निपटारा के लिए सभी स्तर पर पुलिस पदाधिकारियों को तेजी लाने का निर्देश दिया।
इसके अलावा लंबित मामलों में बेहतर निष्पादन करनेवाले पुलिस पदाधिकारियों की सराहना भी की हैं। जबकि लंबित मामलों के निष्पादन में कोताही बरतने वालों को फटकार लगाई हैं। मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया है। साथ ही कह कि इलाकों में रहनेवालों के साथ पुलिस को मित्रवत व्यवहार करने की जरूरत है ताकि लोग पुलिस के पास बेहिचक आ सकें।







