
औरंगाबाद। सरस्वती प्रतिमा की अश्लील वीडियो वायरल करने वाले एक आरोपी युवक कुटुंबा थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कमलेश राम ने बताया कि झरहा गांव निवासी 24 वर्षीय रवि रंजन उर्फ रवि कुमार के विरुद्ध सरस्वती प्रतिमा के साथ अश्लील वीडियो वायरल के आरोप में थाना कांड संख्या 11/20 में मुकदमा दर्ज कराया था। इसी सिलसिले में उसकी छानबीन की जा रही थी जिसमें वह पकड़ा गया। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।






