
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। आज शहर के गेट स्कूल में गोल्ड कप फुटबॉल अंतरराज्यीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सेमीफाइनल मैच पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर एवं छत्तीसगढ़ के बिच खेला गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा ने किया। सांसद अभय कुशवाहा ने अंतरराज्यीय फुटबॉल के आयोजन हेतु कमिटी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज हमारा संसदीय क्षेत्र खेल की दुनिया में भी आगे बढ़ रहा है, उन्होंने कहा कि खेल से भाईचारा और आपसी एकता बढ़ता है। भारत सरकार एवं राज्य सरकार से खेल आयोग गठन करने की मांग किया ताकि पंचायत एवं गांव स्तर पर खिलाड़ियों को प्रतिभा जा सके। खेल से युवाओं में क्षमता का विकास होता है। मैं युवाओं को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाता हूं। युवाओं की इस तरह की गतिविधियों में सहभागिता समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह आयोजन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेश मेहता, राजद जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा, जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, जिला पार्षद शंकर यादव, कौलेश्वर यादव, उदय उज्जवल, संजय यादव, चंदन कुमार सहित कई अन्य मौजूद रहे।






