
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। पुलिस अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर विशेष अभियान के तहत छापेमारी कर रही है जिसमें बीते जुलाई माह में एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें विभिन्न अपराधों में कुल – 791 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें हत्या के कांड में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा पुलिस पर हमला मामले में 78 , हत्या के प्रयास में 43, एससी-एसटी एक्ट मामले में 12, लूट के कांड में तीन, दुष्कर्म के कांड में एक, खनन कांड में 17, शस्त्र अधिनियम कांड में चार, विविध कांड में 73, शराब कांड में 290 एवं अजमानतिय वारंट मामले में 269 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा 14028 लीटर विदेशी एवं 4768 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है। एसपी की माने तो जिलावासियों को सुरक्षा प्रदान कराने के लिए पुलिस कटिबद्ध है। पुलिस दिन-रात एक कर अपराधियों को पकड़ने के लिए कारवाई कर रही है जिन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।






