
औरंगाबाद। किसानों को समय पर और सही दाम पर उर्वरक उपलब्ध कराये। उर्वरक के वितरण में कोई गड़बड़ी की शिकायत आती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह बात जिला कृषि पदाधिकारी संदीप राज ने उर्वरक विक्रेताओं के लिए आयोजित चैनल पार्टनर मिट कार्यक्रम में कहीं। यह कार्यक्रम शहर के धर्मशाला रोड स्थित एक निजी होटल में उर्वरक विक्रेताओं के लिए नवीनतम ऑफ़रिंग अनावरण को लेकर था जिसका आयोजन मां पार्वती इंटरप्राइजेज एवं महावीर बजरंग एग्रो केमिकल इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से किया गया। उर्वरक के क्षेत्र में महिलाओं को आत्म निर्भर और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए तीन खुदरा विक्रेताओं को पुरस्कृत किया गया। जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि सभी खुदरा विक्रेता अपना स्टॉक रजिस्टर, सेल रजिस्टर, मूल्य तालिका, उपलब्धता बोर्ड अपडेट रखेंगे। उत्पादों की टैगिंग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उर्वरक का वितरण करते समय किसान की आधारकार्ड लेकर ही उर्वरक वितरण करें। यूरिया की कोई कमी नहीं है। आवश्यकता अनुसार खाद की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को स्पष्ट रूप से प्रोडक्ट के बारे में बताए। किसानों को समस्या का मौका न दे। यदि आपको भी समस्या है तो कार्यालय से संपर्क करें या मुझे बताएं। सहायक उद्यान पदाधिकारी श्रीकांत ने कहा कि केवल यूरिया नहीं बल्कि अन्य सभी उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है। सहायक निदेशक पौधा संरक्षण रॉकी रावत ने पौधा संरक्षण से जुड़ी जरूरी जानकारी तथा रसायन प्रतिष्ठान के नए लाइसेंस लेने की प्रक्रिया से जुड़ी जरूरी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि दुकानदार अपने अपने दुकानों पर मेडिकल कीट जरूर रखे। रसायन सहायक निदेशक दीपक कुमार ने बताया ने बताया कि जो भी खुदरा विक्रेता है, वे विभाग के दिशा निर्देश का पालन करे। स्टॉक पंजी और सेल पंजी मेंटेन रखें। बिक्री और सेल पंजी जरूर सत्यापित करवाएं। मां पार्वती इंटरप्राइजेज के प्रो. प्रशांत कुमार ने नवीनतम ऑफर के साथ-साथ उर्वरक, कीटनाशक एवं खरपतवारनाशक के बारे में बताया। इस दौरान कृषि वैज्ञानिक अनूप कुमार चौबे, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राकेश रंजन, कार्यपालक पदाधिकारी दाऊदनगर ऋषिकेश अवस्थी, इफ्फको क्षेत्रीय पदाधिकारी नवनीत कुमार सहित अन्य मौजूद रहे। इस अवसर पर डीएओ के द्वारा गीता उद्यमी केंद्र के प्रो. गीता कौशिक पुरस्कृत की गई।