
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। शुक्रवार की देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से राजद वरीय नेता सह सांसद प्रतिनिधि उदय उज्वल के छोटे भाई अजय यादव की दर्दनाक मौत हो गई। घटना नगर थाना क्षेत्र के एनएच-19 स्थित पिपराडीह मोड़ की है। घटना के बाद मौके पर अफरा तफ़री मच गई। जानकारी के अनुसार, खेत पर गेहूं फसल पटवन का काम चल रहा था। जहां खेत पर जाने को लेकर अजय उस जगह एनएच-19 पार कर रहे थे। इसी क्रम में अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें अजय गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए। घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों व स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो, वहीं राजद कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों में शोक व्याप्त है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
परिजनों के अनुसार, मृतक अजय यादव के दो छोटे बेटा और दो बेटी हैं। मृतक के परिजनों ने सरकार से आपदा और सड़क दुर्घटना से संबंधित प्रावधानों के तहत मुआवजा देने की मांग की है। उक्त हादसे की जानकारी जैसे ही सांसद अभय कुशवाहा, गोह विधायक अमरेंद्र कुशवाहा, पूर्व सदर विधायक आनंद शंकर सिंह, जिला पार्षद शंकर यादव, जिला पार्षद अनिल यादव, राजद वरीय नेता ई. सुबोध कुमार सिंह, युवा राजद नेता संतोष यादव, पूर्व कॉपरेटिव अध्यक्ष संजय यादव सहित अन्य बड़ी संख्या में पहुंचे और पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी। सांसद अभय कुशवाहा ने हादसे पर गहरा दुःख जताया और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस दुःख की घड़ी में, मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। यह अत्यंत दुखद और हृदय विदारक घटना है।







