
~ अनिल कुमार ~
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सीमावर्ती गया जिले के डुमरिया अंतर्गत छकरबन्धा के नंद महल स्थित सांसद अभय कुशवाहा की ओर से चूड़ा-दही महाभोज सह भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन ने न सिर्फ पर्व की खुशियों को साझा करने का अवसर दिया, बल्कि मगध के लोगों को एक मंच पर जोड़ने का भी काम किया। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे आम लोग, जनप्रतिनिधि और गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी से पूरा छकरबन्धा उत्सव के रंग में रंग गया। सांसद अभय कुशवाहा ने उपस्थित लोगों को मकर संक्रांति और लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व सामाजिक एकता, प्रेम और भाईचारे का प्रतीक है।

सांसद ने कहा, “जैसे गुड़ में मिठास होती है, वैसे ही हमें अपने व्यवहार में अपनापन और सौहार्द रखना चाहिए। मिल-जुल कर पर्व मनाने से समाज में एकता मजबूत होती है। श्री कुशवाहा ने मगध की जनता से आपसी सद्भाव बनाए रखने और क्षेत्र के विकास के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने की अपील भी की। महाभोज में लोगों ने पारंपरिक चूड़ा-दही का आनंद लिया। अभय कुशवाहा स्वयं लोगों को भोजन परोसते और उनसे बातचीत करते दिखे। उनके इस व्यवहार से लोगों में उनके प्रति और भी अपनापन नजर आया। सांस्कृतिक कार्यक्रम इस आयोजन का खास आकर्षण रहा जिसका आगंतुकों ने खूब मनोरंजन किया। बुधवार को इस आयोजन में करीब 25000 लोगों ने प्रसाद स्वरूप महाभोज ग्रहण किया। महाभोज के आयोजन में गोह विधायक अमरेंद्र कुशवाहा, जिला पार्षद शंकर यादव, जिला पार्षद विकास कुमार, राजद वरीय नेता उदय उज्जवल, विरासत बचाओ संघर्ष परिषद अध्यक्ष सह राजद वरीय नेता सत्येन्द्र यादव, अजय यादव, संजय यादव, शिक्षक कमलेश यादव, नवीनगर पूर्व प्रत्याशी अमोद कुमार चंद्रवंशी, राजद वरीय नेता ई. सुबोध कुमार सिंह, राजद युवा नेता पुटूस मेहता, विकास यादव, सुशील कुमार, विकास राय यादव, प्रकाश कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।







