
औरंगाबाद। टंडवा थाना परिसर में शनिवार को नक्सलियों के लैंडमाइंस विस्फोट में शहीद हुए थानाध्यक्ष अजय कुमार एवं बीएमपी के सात जवानों का शहादत दिवस मनाया गया। बीते 3 दिसंबर 2013 को नवीनगर से टंडवा जाने के दौरान सिंचाई कॉलोनी के समीप मुख्य सड़क में लैण्डमाइंस विस्फोट में नक्सलियों ने बम विस्फोट कर थानाध्यक्ष एवं जवानों सहित पुलिस जीप को उड़ा दिया था, जिसमें टंडवा के तत्कालीन थानाध्यक्ष एवं उनके साथ बीएमपी के जवान घटनास्थल पर ही शहीद हो गए थे। सर्व प्रथम दो मिनट का मौन रखकर शहीद हुए थानाध्यक्ष एवं जवानों को थानाध्यक्ष अजय बहादुर सिंह, एसआई निधी कुमारी, एएस आई रघुनंदन अभिषेक, एएसआई रुपेश कुमार सिंह, एएसआई राजीव कुमार, चांदनी कुमारी, भाजपा महिला नेत्री उपाध्यक्ष आभा देवी सहित अन्य पुलिस जवानों, जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। उपस्थित लोगों ने शहीद थानाध्यक्ष के क्रियाकलाप एवं वीरता पर प्रकाश डाला। इस मौके पर थानाध्यक्ष अजय बहादुर सिंह ने शहीदों के शहादत को याद करते हुए कहा कि शहीद जवानों की शहादत को याद करना हम सब का कर्तव्य है। शहीदों का सम्मान किए बिना भारत माता का सम्मान करने की कल्पना नहीं की जा सकती है। यूं कहा जाए कि शहीदों का सम्मान ही सच्ची राष्ट्र पूजा है।





