औरंगाबाद। बारूण थाना अंतर्गत सनथूआ मोड़ के समीप एनएच 19 पर एक लूना सवार व्यक्ति की सड़क हादसे मे दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान अंबा थाना अंतर्गत मनसारा गांव निवासी मोहम्मद सरफराज के रूप में की गई है। बताया जाता हैं मृतक फेरी का काम किया करते थे। मृतक अपने घर से जोगिया गांव स्थित ससुराल जा रहे थे। इसी क्रम में उनकी लूना से एक पिकअप वैन टकरा गई जिसमें वाहन सड़क के बीचोबीच आ गयी, जहां पीछे से आ रही एक अन्य अज्ञात वाहन उन्हें टक्कर मारते हुए निकल गई। हादसे के बाद आसपास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया। लेकिन तब तक काफ़ी देर हो चुकी थी और प्राथमिक उपचार के दौरान ही उस व्यक्ति मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक के पत्नी की पथरी का ऑपरेशन सोमवार को हुआ था और वे ससुराल से पत्नी को जांच के लिए अस्पताल ले जाने आये थे लेकिन उसके पहले ही उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं। वहीं इस दौरान मृतक के पास से 14 हजार रूपये प्राप्त किए गए है जिसे परिजनों को सौंप दिया गया है।
Related Articles
Check Also
Close
-
पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए निकाली गई जागरूकता रैलीSeptember 23, 2021
-
एनडीए के एमएलसी उम्मिदवार बने सदर प्रमुख दिलीप सिंहMarch 13, 2022
-
एक हज़ार किलो फुला हुआ महुआ का विनष्ट, सामग्री जब्तNovember 17, 2021







