औरंगाबाद। अंबेडकर बालिका आवासीय विद्यालय को नए भवन में शिफ्ट करने के लिए सहायक समाहर्ता शुभम कुमार के द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी के साथ नए भवन का निरीक्षण किया गया। पुराने भवन में जगह के अभाव को लेकर बच्चियों को खेलने इत्यादि के लिए समस्या के मद्देनजर नये भवन में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है ताकि बच्चियों को शिक्षा के साथ-साथ खेल के लिए पर्याप्त जगह मिल सके और उनके मानसिक और शारिरिक विकास हो सके।
Check Also
Close
-
योजना के तहत गरिबों में सांसद ने वितरण किये गये अन्नOctober 25, 2021
-
2163 में से 15 लोग संवीक्षा में छांटे गएOctober 4, 2021







