
औरंगाबाद। बारूण थाना क्षेत्र बरूआ पुल महावीर गंज के समीप एक अवैध हाईवा को जब्त व एक चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष घनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान जिला खनन पदाधिकारी, परिवहन विभाग एवं बारूण थाना की पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाई में एक अवैध हाईवा को जब्त कर एक चालक को गिरफ्तार किया गया है जिसकी पहचान सासाराम अमरा तालाब निवासी अजीत कुमार के रूप में की गई है। चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं दूसरे मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि एक ओवर लोडेड क्लींकर वाहन को रॉमेटेरिअल के साथ जब्त किया गया था लेकिन बाद में 72 हजार रूपए फाइन वसूल कर छोड़ दिया गया।