
औरंगाबाद। शराब से लदे मारूति कार ने मारी पल्टी, 900 बोतल शराब पुलिस ने किया जब्त। यह मामला ओबरा थाना क्षेत्र के उब भठ्ठी मोड़ के समीप घटित हुआ जिसकी स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर दल बल कें साथ पहुंचे थानाध्यक्ष पंकज कुमार सौनी ने शराब और कार को जब्त किया। उन्होंने बताया कि एक तेजी गती से जा रही मारूति कार उब भठ्ठी मोड़ के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें चालक बाल-बाल बचा और पुलिस की सूचना मिलते ही वह मौके से फरार हो गया। इस मामले में 300 एमएल का 900 बोतल टंच कंपनी की शराब व मारूति कार जब्त किया गया है। फरार चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रीम कार्यवाई की जा रही है।