
औरंगाबाद। नबीनगर थाना की पुलिस द्वारा मारपीट के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जबकि दूसरा युवक फरार है जिसकी छानबीन की जा रही है। प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शराब पीकर मारपीट करने के मामले में थाना क्षेत्र के कर्मा फतेहपुर गांव निवासी आत्मदेव सिंह के पुत्र संजीव कुमार सिंह के द्वारा एक आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें वादी ने चिल्हापर निवासी लखन चंद्रवंशी के पुत्र आलोक कुमार व उस गांव निवासी सत्यनारायण ठाकुर के पुत्र उदय ठाकुर को मारपीट के मामले में नामजद अभियुक्त बनाया है। प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी की गई जिसमें अभियुक्त आलोक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त शराब के नशे में पाया गया। इधर फरार अभियुक्त उदय ठाकुर की छानबीन की जा रही है।