
डी.के यादव
कोंच (गया) पार्टी को मजबूती व संगठन विस्तार को लेकर लोक जन शक्ति पार्टी में राघवेंद्र शर्मा उर्फ टून सिंह को गया जिला का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इस बात की जानकारी जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने दी है, उन्होंने बताया कि राघवेंद्र शर्मा उपाध्यक्ष मनोनीत किए गए है। वहीं राघवेंद्र शर्मा ने जिला अध्यक्ष के प्रती आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि इसके लिए मैं टिकारी लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे कमलेश शर्मा , पूर्व प्रत्याशी अरविंद कुमार सिंह के अलावा तमाम कार्यकर्त्ताओं व जनता को अपनी ओर से बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूँ और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान के नेतृत्त्व में लोक जनशक्ति पार्टी को मजबूती के साथ मैं पार्टी के सभी दायित्त्वों का निर्वहन करुंगा। वहीं राघवेंद्र शर्मा को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर पार्टी के कार्यकर्त्ताओं में खुशी का माहौल है और लोगों ने उन्हें बधाई दी है।