
औरंगाबाद। जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। इसी सिलसिले में सलैया थाना की पुलिस द्वारा बुधवार को थाना क्षेत्र के चाल्हों पहाड़ स्थित नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया गया। थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि बिहार पंचायत चुनाव के मद्देनजर नक्सली गतिविधि को ध्यान में रखते हुए इस अभियान की शुरुआत की गई है। ताकि सुरक्षा व्यवस्था कोई चूक ना हो। जब नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज होगा, तब उनपर दबाव पड़ेगा और आपराधिक घटनाओं पर विराम लगेगा। इसके अलावा शांति पूर्ण मतदान कराया जा सकेगा। थाना क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध या आपराधिक तत्व पर विशेष ध्यान रखा जाएगा।
2 Comments