मगध हेडलाइंस

स्व. धनकली देवी की मनाई गई प्रथम पुण्यतिथि 

औरंगाबाद। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉ सुरेश पासवान के धर्म पत्नी स्व. धनकली देवी की प्रथम पुण्यतिथि शहर के कर्मा रोड जयप्रकाश नगर स्थित चित्रगुप्त सभागार में मंगलवार को आयोजित की गई। इस मौके पर पूर्व मंत्री डॉ सुरेश पासवान, सदर विधायक आनंद शंकर सिंह, जिला पार्षद शंकर यादवेन्दू, प्रदेश महासचिव ई. सुबोध कुमार सिंह, राजद प्रदेश महासचिव कौलेश्वर यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह, राजद नेता अनिल टाईगर, पूर्व मुखिया शाहजादा शाही, राजद नेता यूसुफ आजाद अंसारी समेत कई अन्य गणमान्य उपस्थित थे। इस दौरान नेताओं ने स्व. धनकली देवी की स्मृतिशेष चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया और उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया। डॉ सुरेश पासवान ने कहा कि हमारी धर्मपत्नी स्व. धनकली देवी का असमय निधन गत वर्ष 31 अगस्त 2020 को कोरोना महामारी की चपेट में आने से हो गई थी जिनका आज प्रथम पुण्यतिथि मनाई जा रही है। इस मौके पर पहुंचे सभी आगंतुकों को हृदय से धन्यवाद देता हूं।

आनंद शंकर सिंह ने भावपूर्ण व श्रद्धापूर्वक नमन करते हुये कहा कि स्व. धनकली देवी बहुत ही विवेकशील व धर्म परायण स्त्री थीं। वे अपने जीवन में गरीब व जरूरतमंदों के प्रति सदैव रहमदिली रहीं। इतना ही नहीं परिवार संचालन का भी उनमें गुण समाहित था। शंकर यादवेन्दू ने कहा कि वे एक मृदुभाषी, विदुषी एवं संवेदनशील महिला थी जिनका परिवार व समाज में एक सम्मानित महिला के रूप में पहचान थी। उन्हें परिवार व समाज के प्रति किए गए योगदान के लिए हमेशा याद किया गया। उन्होंने परिवार व समाज की विभिन्न समस्याओं को अपने जीवन काल में स्वयं ही गहराई से अनुभव की थी। इस दौरान कई अन्य गणमान्य मौजूद थे।

Related Articles

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please remove ad blocer