
औरंगाबाद। फेसर थाना क्षेत्र के बघोई रेलवे स्टेशन के समीप एक अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर सुबह मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा फेसर थाना को सूचित किया गया। इसके बाद दल-बल के साथ थानाध्यक्ष संतोष कुमार ठाकुर घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरपीएफ को सूचित किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सौप दिया। श्री ठाकुर ने बताया कि यह घटना सुबह की है, जो बधोई रेलवे स्टेशन के समीप पोल नंबर 526/ 2-4 के पास एक अज्ञात युवक की ट्रेन से गिरने पर उसका बाया हाथ और बाया पैर कट गया जिसके कारण उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।