डी.के. यादव
गया। पत्रकार (संवाददाता) उस व्यक्ति को कहते हैं जो समसामयिक घटनाओं, लोगों, एवं मुद्दों आदि पर सूचना एकत्र करता है एवं जनता में उसे विभिन्न माध्यमों की मदद से फैलाता है। इस व्यवसाय या कार्य को पत्रकारिता कहते हैं। लेकिन कोंच में दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला प्रकाश में सामने आया है। जानकारी देते हुए संवाददाता ने बताया कि सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर बाबु मोड़ उतरेन में एक हिन्दी दैनिक समाचार के पत्रकार के पास अंचलाधिकारी योग्रन्द्र कुमार के चालक आया और उन्होंने बताया कि कोंच अंचलाधिकारी हॉस्पिटल खोज रहे हैं तब मैं उनके पास गया और अपना परिचय दिया तो वे बदतमीजी के साथ पेश आये और बोलें कि पत्रकार क्या होता है। इस घटना की जानकारी जब टिकारी अनुमंडल पदाधिकारी कुमारी करिश्मा को दूरभाष से दिये तो उन्होंने आश्वासन दी और उन्होंने बताया कि उनको ऐसे बात नहीं करनी चाहिए यह तो निंदनीय है। जब संवाददाता ने इसकी जाँच पड़ताल करने लगा कि हॉस्पिटल क्यों खोज रहे थे तब पता चला कि कोरोना टिका का महाअभियान चल रहा है और वह जगह था रामाश्रय प्रसाद सिंह उच्च विद्यालय पाली उतरेंन। वहीं , इस संबंध में अंचलाधिकारी ने कहा कि मुझे पता नहीं है चालक बात करने गया था। पत्रकार को मैं कद्र करता हूँ और उनका स्वागत करता हूँ।