
डी.के. यादव
गया। कोंच प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर कोविड टीकाकरण का महा अभियान का आयोजन मंगलवार को किया गया जिसमें सात हजार चार सौ बीस लोगों को टिका दिया गया। जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी ने बताया कि बिहार के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने बिहार के सभी जिला पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन को पत्र लिखकर इस महाअभियान को सफलतापूर्वक संपन्न करने को निर्देश जारी किया था जिसके आलोक में राज्य सरकार द्वारा सभी 18 वर्ष एवं इससे अधिक आयुवर्ग के लाभार्थियों को कोविड-19 के वैक्सीन से टीकाकृत किया गया। वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच के स्वास्थ्य प्रबंधक मो. वसिमुद्दीन ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच से दर्ज़नों टीम बनाये गए थे ताकि लोगों को अधिक से अधिक सुविधा के साथ टीका लगाया जा सके। वहीं, प्रशासनिक पहल के बाद टीकाकरण के प्रति लोगों में उत्साह देखा गया। प्रशासन द्वारा टीकाकरण महाअभियान की सफलता को लेकर पूर्व में ही व्यापक तैयारियां की गई थी। विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान जिला से आये ए डी एस एस, कोंच बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी, सीओ योगेन्द्र कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मो वसिमुद्दीन प्रखण्ड के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं, असलेमपुर पंचायत के सिंघडा मठिया गांव में लोगों को टीका के लिए दो सौ डोज भेजे गए थे और वैक्सीन लेने वाले लोगों की संख्या पांच सौ से अधिक पहुंच गया जिसके कारण लोगों में व्यवस्था को लेकर काफी आक्रोश देखा गया और लोग बिना टीका लिए बैरंग वापस लौट गए।