डी.के यादव
गया। कोंच प्रखंड के कोराप पंचायत अंतर्गत और कोंच थाना क्षेत्र के ग्राम भीखनपुर में दो लोग कुआं में जाने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गए और ईलाज के लिए अस्पताल जाने के क्रम में दोनों की मौत हो गई। जानकारी देते हुए भीखनपुर निवासी जयनंदन शर्मा ने बताया कि भीखनपुर गांव में एक पुराना कुआं है जिसमें परिहास गांव निवासी फुदन पासवान के पुत्र राजेन्द्र पासवान (26) कछुआ पकड़ने को लेकर कुंए के अंदर गया और उसकी दम विषैले गैस से घुटने लगा और वह घायल हो गया। तभी यह सब देखने के बाद ग्राम भीखनपुर निवासी सुधीर शर्मा के पुत्र दीपक शर्मा (25) ने घायल युवक को बचाने के लिए कुंए में प्रवेश किया जिसके कारण वह भी अंदर के विषैले गैस की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों के जमा होने के बाद रस्सा का जुगाड़ कर दोनों को बाहर निकाला गया और राजेंद्र पासवान को ईलाज के लिए गोरडीहा ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई। वहीं, भीखनपुर निवासी दीपक शर्मा की मौत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुरारू ले जाने के क्रम में हो गई। वहीं इस संबंध में बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी ने बताया कि काफी दुःखद घटना है। मृत्तक के परिजन को पारिवारिक लाभ के तहत बीस – बीस हजार रुपये तत्त्काल दिए जाएंगे और बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अन्य लाभ भी दिया जाएगा। वहीं, कोराप पंचायत के मुखिया योगेन्द्र दास ने घटना पर खेद प्रकट किया और कहा कि कबीर अंत्येष्टि के तहत दोनों को तीन – तीन हज़ार रुपये दिए जाएंगे। समाचार लिखे जाने तक मृत्तक के परिजन को पारिवारिक लाभ नहीं दिया गया था।