
औरंगाबाद। अवैध खनन को रोकने के लिए सरकार व पुलिस प्रशासन के द्वारा चलाये जा रहे जांच अभियान के दौरान टण्डवा थाना की पुलिस द्वारा पूर्व के बालू चोरी में फरार चल रहे नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष बिरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व बालू काण्ड में फरार नामजद अभियुक्त दुआरी गांव निवासी अनुज कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। अवैध खनन को रोकना एक बहुत बड़ी चुनौती है। हम लोगों की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है। ताकि अवैध खनन पर पूरी तरीके से रोक लगाई जा सके।
2 Comments