
औरंगाबाद। अंबा थाना की पुलिस द्वारा शराब के साथ पकड़े गए दो युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जिसमें एक की पहचान माली थाना क्षेत्र के साया सुंदरिया गांव निवासी नारायण पासवान वहीं दूसरे की पहचान रिसियप थाना क्षेत्र के करेया गांव निवासी सरोज कुमार के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार भारती ने बताया कि इन दोनों आरोपियों के पास से झारखंड निर्मित टनाका कंपनी के 300 एमएल का 288 बोतल कुल 86.400 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है। इनके विरुद्ध थाना काण्ड संख्या 126/21 के तहत बिहार मध निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।