
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। दाउदनगर पुलिस ने पटना रोड स्थित राष्ट्रीय इंटर स्कूल के पास से 75 बोतल देशी शराब के साथ तीन शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। जब्त शराब की कुल मात्रा 22.2 लीटर है। यह कार्रवाई दाउदनगर थाना के एएसआई अंजनी कुमार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा की गयी। गिरफ्तार शराब धंधेबाजों में ओबरा थाना क्षेत्र के हसनपुरा निवासी सतीश कुमार, दाउदनगर थाना क्षेत्र के उमरचक निवासी राहुल कुमार व राकेश कुमार शामिल हैं। थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि राष्ट्रीय इंटर स्कूल के पास बंद गुमटी के नीचे शराब को छिपाकर बेचा जा रहा है। पुलिस को देखते ही तीनों युवक भागने लगे, जिन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया गया। इस छापेमारी में तीन बोतल दो सौ एम एल का देसी माल्टा शराब और 72 बोतल दो सौ एम एल का देसी शराब जब्त किया गया है।