
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। एक माह से चल रहे गाड़ी प्रशिक्षण का कार्य सोमवार को संपन्न हो गया। अब दूसरी सत्र का प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है। जनता मोटर ट्रेनिंग सेंटर गोड़ारी पचरुखिया द्वारा दाउदनगर-गोह- गया मुख्य पथ स्थित सोमराहाट मेला मैदान पर मोटर ट्रेनिंग का प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें औरंगाबाद, अरवल, गया, पटना जहानाबाद, भोजपुर, रोहतास कैमूर -भभुआ आदि जिला के 90 प्रतिभागियों ने भाग लिया। 30 चयनित प्रतिभागियों को संचालक एवं अतिथियों के द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने के बाद चयनित प्रतिभागियों ने कहा कि यहां बेहतर मौका सीखने का तथा भविष्य में होने वाले बहाली में बेहतर परिणाम देगा और जो कमी रह गई है। उसे सुधार करने का भी अवसर प्राप्त होगा। संचालक पिंटू यादव के द्वारा बताया गया कि बिहार पुलिस के ड्राइवर में भर्ती में जाने वाले युवाओं को अंतिम प्रशिक्षण देकर इंगित किया गया कि इसी तरह फाइनल राउंड में भी प्रशिक्षण लिये जाएगा। रविवार को दाउदनगर के सोमराहा मेला मैदान में ट्रैक बनाकर उन्हें प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने विश्वास जतया कि विद्यार्थियों को जो टिप्स दिये गये हैं, उसका लाभ उन्हें बहाली के दौरान जरूर मिलेगा। कार्यक्रम की देख-रेख राहुल कुमार तथा जनता मोटर टीम के द्वरा किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित सोमराहाट मेला के मालिक सुरेश यादव, संचालक के पिता कमलेश यादव, शिक्षक जितेंद्र यादव आदि के द्वारा 30 चयनित अभ्यर्थियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि को संचालक पिंटू कुमार यादव के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया और कहा कि यह ट्रेनिंग जनता मोटर ट्रेनिग के द्वरा लगातार चलता रहेगा और अभ्यर्थियों को बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त होते रहेगा।