
औरंगाबाद। सदर प्रखंड औरंगाबाद स्थित अधिवक्ता संघ भवन के प्रांगण में जनेश्वर विकास केंद्र एवं जन विकास परिषद की संयुक्त बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता प्रसिद्ध कवि एवं लेखक डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा ने की। इस दौरान राजा नारायण सिंह पार्क में मूर्ति स्थापना एवं 8 सितंबर से लेकर 14 सितंबर के बीच विश्व साक्षरता दिवस एवं हिन्दी दिवस मनाने की चर्चा की गई। संस्था के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि मूर्ति स्थापना हेतु बनी उप समिति के संयोजक सरपंच संघ के प्रदेश महासचिव रविंद्र कुमार सिंह ने प्रतिवेदन दिया कि एक सप्ताह के अंदर प्रतिमा प्राप्त होने की संभावना है। प्रतिमा प्राप्त होते ही 8 सितंबर को उनकी प्रतिमा स्थापित कर दी जाएगी। तत्पश्चात समारोह पूर्वक इसका अनावरण किया जाएगा। हिंदी सप्ताह उप समिति के संयोजक सुरेश विद्यार्थी ने प्रतिवेदन दिया कि हिंदी सप्ताह के अंतर्गत 12 एवं 14 सितंबर को विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। विद्यालयी विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। हिंदी दिवस के अवसर पर साहित्यसेवियों को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके लिए एक समिति का गठन किया गया जिसमें डॉ संजीव रंजन, उज्जवल रंजन, सुरेश विद्यार्थी को उप समिति का सदस्य बनाया गया। एक अन्य प्रस्ताव में औरंगाबाद जिले की महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल शतचंडी धाम में बैठक बुलाने हेतु पूर्व पंचायत समिति सदस्य रायपुरा निवासी राजेंद्र सिंह को अधिकृत किया गया। इस मौके पर सरपंच संघ के प्रदेश महासचिव रविंद्र कुमार सिंह, डॉ. संजीव रंजन, प्रसिद्ध कवि एवं लेखक राम किशोर सिंह, उज्जवल रंजन समाजसेवी रामजी सिंह, राजेंद्र सिंह, संजय चौरसिया मीडिया प्रभारी सुरेश विद्यार्थी सहित अन्य अनुपस्थित थे।