
औरंगाबाद। मदनपुर थाना क्षेत्र के वार जयपाल विगहा के समीप केशहर नदी में वार के एक 21 वर्षीय युवक जन्माष्ठमी के मौके पर घर में लगे पुराने तुलसी पौधा को उखाड़ कर डुबाने गया था जिसका पैर फिसलने से उफनती नदी में जा गिरा और गहरी नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान वार निवासी राजकिशोर ठाकुर के इकलौते पुत्र राहुल कुमार ठाकुर के रुप में की गई है। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। इधर आसपास के लोगों ने भी गम का माहौल है। परिजनों को रोते-बिलखते बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक सोमवार के सुबह करीब आठ बजे मृतक घर में लगे पुराने पौधे को उखाड़ कर हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार कृष्ण जन्माष्ठमी पर नदी में प्रवाहित करने गया था। इसी क्रम में उसकी पैर फिसल गई और नदी जा गिरा। जब तक आसपास के लोगों की नजर पड़ी और उसे नदी से बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना परिजनों व पुलिस को को दी गई। घटनास्थल पर थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता दल बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। इस घटना की सूचना मिलते ही जिला पार्षद शंकर यादवेन्दू आनन-फानन में औरंगाबाद सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिले। उन्होंने मृतक के परिजन को उचित मदद का भरोसा दिलाया। साथ में कहा कि यह बेहद ही हृदय विचारक घटना है। ईश्वर मृत आत्मा को शांति व इस दुख की घड़ी में मृतक के परिजनों को साहस धैर्य व शक्ति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि मृतक के परिवार बेहद गरीब है। इन परिस्थितियों में जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि सरकार से आपदा प्रबंधन राहत कोष से मिलने वाली चार लाख रुपए दिलाने का प्रयास किया जाएगा।