
औरंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 80 वीं मन की बात औरंगाबाद शहर के वार्ड नंबर 07 भाजपा नेता अरविंद सिंह के आवास पर पूर्व जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह के नेतृत्व में सुना गया। इस अवसर पर पुरुषोतम कुमार सिंह ने कहा कि 80 वें मन की बात में पीएम मोदी ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को याद किया और कहा कि इस बार ओलंपिक में हॉकी को 4 दशक के बाद मिला। आप कल्पना कर सकते हैं कि मेजर ध्यानचंद के दिल व आत्मा पर, वे जहां भी होंगे, वहां कितनी प्रसन्नता होती होगी। उन्होंने कहा कि कुछ ही समय पहले स्पेस सेक्टर खुला है और कॉलेज के छात्रों, यूनिवर्सिटी, प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। मौजूदा समय में युवाओं के बीच स्टार्ट-अप कल्चर का विस्तार हो रहा है। मैं उसमें उज्जवल भविष्य के संकेत देख रहा हूं। दुनिया में खिलौनों का बहुत बड़ा मार्केट है। आज हमारे देश का युवा उसकी ओर ध्यान केंद्रित कर रहा है, कुछ योगदान करना चाहता है. खेल को बढ़ावा देते हुए उन्होंने कहा कि देश में स्पोर्टमैंन स्प्रीट रुकनी नहीं चाहिए। अब देश में खेल, खेल-कूद, स्पोर्ट्स, स्पोर्ट्समैन स्पीरीट को रुकना नहीं है। इस हौंसले को पारिवारिक, सामाजिक और राष्ट्र जीवन में स्थानीय बनाना है। अध्यात्म पर उन्होंने कहा कि दुनिया के लोग जब आज भारतीय अध्यात्म और दर्शन के बारे में इतना कुछ सोचते हैं तो हमारी भी जिम्मेदारी है कि हम अपनी इस महान परंपराओं को आगे लेकर जाएं, जो कालब्राह्मी है उसे छोड़ना ही है लेकिन जो कालातीत है उसे आगे भी ले जाना है। हम अपने पर्व मनाए, उसके वैज्ञानिकता को समझे और उसके पीछे के अर्थ को भी समझे। इतना ही नहीं हर पल में कोई ना कोई संदेश है, कोई ना कोई संस्कार है। हमें इसे जानना भी है, जीना भी है और आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए विरासत के रूप में उसे भी बढ़ाना है।
कोरोना से बचाव के लिए उन्होंने कहा कि हमें एक बात और याद रखनी है, दवाई भी कड़ाई भी। देश में 62 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है, फिर भी हमें सतर्कता रखनी है। और हां, हमेशा की तरह आप जब भी कुछ नया करें कुछ नया सोचों तो उसमें मुझे जरूर शामिल करिएगा। मुझे आपके पत्र और मैसेज का इंतजार रहेगा। आने वाले पर्वों की बधाई। स्वच्छता एवं सफाई पर भी उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हमें देश को स्वच्छ रखना है और सफाई पर ध्यान देना है। इस अवसर पर सुनील कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह, विश्वनाथ सिंह, रघुनाथ राम, धीरेंद्र सोनी, अरबिंद सिंह, चंदन कुमार ,प्रदीप प्रजापति, अमर उजाला, राजेश पांडे, सुनील मिश्रा, मुन कुमार, वीरेंद्र कुमार सिंह, सोनू पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
2 Comments