
डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) यश एकेडमी में बीएसडीएम के तत्वाधान में एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें सफल जीवन के लक्ष्य निर्धारण विषय पर चर्चा की गयी। स्किल डेवलपमेंट का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं के बीच उक्त विषय पर लेखन प्रतियोगिता तथा टाइपिंग टेस्ट का आयोजन किया गया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत होने वालों में प्रदुमन कुमार, मीसा भारती, श्रेया श्रुति, शायमा बानो शामिल रहे। इन प्रशिक्षुओं ने कहा कि युवाओं को रोजगार परक बनाने के लिये बेहतरीन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संस्था के निदेशक शंभू कुमार ने कहा कि लक्ष्य का निर्धारण व लक्ष्य तक पहुंचने में सहायक संसाधन समय का बंधन तथा लक्ष्य प्राप्ति का अवलोकन करते रहने रहना है। पुरुषोत्तम कुमार, पवन कुमार, विनोद कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन संजय तेजस्वी ने किया।