विविध

अग्नि सुरक्षा को मॉक ड्रिल से समझाया

औरंगाबाद। जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल के निर्देशानुसार जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, औरंगाबाद के सौजन्य से प्रखण्ड कार्यालय परिसर, औरंगाबाद में ग्रामिण एवं शहरी क्षेत्रों में आग से बचाव व सुरक्षा के उपाय से संबंधित जिला अग्निशमालय के पदाधिकारी एवं कर्मीयों के द्वारा मॉक ड्रील किया गया। अग्निक कुन्दन कुमार द्वारा मौके पर उपस्थित लोगों को आग से बचाव के विस्तृत जानकारी दी गई तथा कुछ महिलाओं ने सिलेण्डर में लगे आग को बुझाने का अभ्यास भी किया।

आपदा सलाहकार, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मणिकांत द्वारा बताया गया कि फसल में लगी आग पर काबू पाने के लिए हवा की दिशा में कुछ दूर बाद ट्रैक्टर से फसल की कटाई एवं जोताई भी कर दे जिससे आग का संपर्क टुट जाए तथा खाना 8 बजे पूर्वाह्न से पहले एवं रात का खाना 6 बजे अपराह्न के बाद पकाये रसोई में एक बाल्टी पानी एवं गिला सूती कपड़ा अवश्य खे।

सदर अंचलाधिकारी अंशु कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि जागरूक बने एवं सुरक्षित रहे। किसी भी आपदा से निपटने के लिए जागरूकता अति आवश्यक है। आपदा के समय घबराये नहीं सूझ-बूझ से काम लें। सदर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नवीन शर्मा द्वारा आसमानी विद्युत से बचने व सुरक्षा का उपाय के बारे में चार्च कि गई। उक्त कार्यक्रम में प्रखण्ड व अंचल कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मी जिला आपात संचालन केन्द्र (आपदा) के अभिषेक कुमार, पडरवा पंचायत मुखिया, नवगढ़ पंचायत समिति सदस्य एवं भारी संख्या में ग्रामिण जनता महिला व पुरुष मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer