
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। जनता मोटर ट्रेनिंग सेंटर गोड़ारी पचरुखिया द्वारा दाउदनगर-गोह- गया मुख्य पथ स्थित सोमराहाट मेला मैदान पर मोटर ट्रेनिंग का प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें कई जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। संचालक पिंटू कुमार द्वारा बताया गया कि बिहार पुलिस के ड्राइवर भर्ती में जाने वाले युवाओं को अंतिम प्रशिक्षण देकर उन्हें बताया गया है। इस दौरान कई जिलों के विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण में भाग लिया। रविवार को दाउदनगर के सोमराहा मेला मैदान में ट्रैक बनाकर उन्हें प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने विश्वास जताया कि विद्यार्थियों को जो टिप्स दिये गये हैं, उसका लाभ उन्हें बहाली के दौरान जरूर मिलेगा। कार्यक्रम की देख-रेख राहुल कुमार तथा जनता मोटर टीम के द्वारा किया गया ने की।
One Comment