
औरंगाबाद। सरकार के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब पीने व बेचने वालों के विरुद्ध लगातार चलाए जा रहे जांच अभियान में हर वह आये दिन शराब में लिप्त पाये लोग पकड़े जा रहे हैं, बाबजूद शराब माफियां व पीने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी सिलसिले में जम्होर थाना की पुलिस के द्वारा एक इंडिका कार से शराब जब्त किया गया है जबकि चालक मौके से भागने में कामयाब रहा। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के चित्रगोपी रोड के पश्चिम से शराब से लदे एक इंडिका कार को जब्त किया गया है जबकि चालक पुलिस को देख मौके से फरार हो गया। जब्त कार के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रीम कार्यवाई की जा रही है। वहीं जब्त कार को थाना लाकर जांच की गई तो उसमें 500 एमएल का 168 बोतल किंगफिशर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है।