
औरंगाबाद। बारूण थाना काण्ड संख्या 95/21 के नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष घनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि पूर्व में नाबालिक को बहला फुसलाकर कर शादी के नियत से अपहरण करने वाला दाउदनगर थाना क्षेत्र के अंक्षा गांव निवासी चंदन चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं इस मामले में हाल ही में अपहृत नाबालिक लड़की को बरामद कर कोर्ट के निर्देशानुसार सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया गया है।
वहीं अन्य मामले में श्री शर्मा ने बताया कि पूर्व के काण्ड में काफ़ी दिनों से फरार चल रहे चुरा गांव निवासी सुरेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।