औरंगाबाद। बारूण थाना की पुलिस द्वारा चोरी के 27 भेड़ को बरामद कर मालिक को सौंप दिया गया है। वहीं चोर मौके से फरार हो गए। थानाध्यक्ष घनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि यह मामला बक्सर जिलें के बरहपुर थाना काण्ड संख्या 371/21 का है जिसमें शिव कुमार पाल के द्वारा 71 भेड़ चोरी होने की लिखीत शिकायत थाना में करायी गई थी जिसमें मामला दर्ज कर संबंधित कार्यवाई की जा रही थी। इसी क्रम में सूचना प्राप्त हुई की भेड़ को लेकर चोर बारूण थाने की ओर आ रहे है जिसके आलोक में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर रेकी की जा रही थी की पुनपुन नदी के सनहथुआ गांव के समीप 27 भेड़ को बरामद किया गया जबकि चोर फरार हो गये। भेड़ मालिक को सौंप दिया गया है।
Related Articles
Check Also
Close
-
अदरी नदी में डूबकर मासूम बच्ची की मौत, परिजनों में मचा कोहरामOctober 7, 2022