
औरंगाबाद। सलैया थाना की पुलिस द्वारा दो लोग को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि शराबबंदी को सफल बनाने के लिए चलाएं जा रहे जांच अभियान में प्राप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में कसमा थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव निवासी बिंदेश्वर भूईयां को 12 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया वहीं डोमन बिगहा गांव निवासी राजू यादव को शराब पीने के आरोप में छापेमारी के दौरान पकड़ा गया। इन दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।