
औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के बारूण थाने के अंतर्गत शेखपुरा गांव में एक महिला की अर्थव्यवस्था के अभाव में गंभीर बिमारी का इलाज नहीं हो पाने से परिजन चिंतित हैं जिसके लिए पिड़ीता के परिजनों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विधायक, सांसद एवं मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है। यह मामला संतेन्द्र राम की पत्नी धनकुरी देवी की है जो पिछले काफ़ी दिनों से ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं। जानकारी के मुताबिक शुरूआती दौर में पीड़ित महिला को गिल्टी जैसा अनुभव हुआ तो उनके परिजनों ने स्थानिय डॉक्टरों से जांच कराया जहां से संबंधित दवाई लेकर कुछ दिन खाई लेकिन आराम नहीं हुआ। पिड़ीता की बढ़ती परेशानी को देखते हुए परिजनों ने महिला का जांच डेहरी ऑन सोन के एक अस्पतालों में कराया जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत ब्रेस्ट कैंसर होने की बात बताई गई। इसके बाद डॉक्टरों के सुझाव पर पटना स्थित महावीर कैंसर संस्थान में जांच कराया गया जिसके उपरांत डॉक्टरों ने यहां भी कैंसर की पुष्टि की और बताया कि इसमें काफी पैसे खर्च होंगे। इधर पैसे के आभाव में तब से पिड़ीता का इलाज नहीं हो पा रहा है जिसको लेकर परिजन काफ़ी चिंतित है।
इसकी सूचना मिलने पर जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के जिलाध्यक्ष सह किसान यूनियन के नेता घनंजय कुमार उर्फ भोला यादव ने घर जाकर पिड़ाता के परिजनों से मुलाकात की और यथा संभव मदद का भरोसा दिलाया है। उन्होंने इस मामले में लोगों से भी अपिल किया है कि जिससे जो मदद हो सके इस गरिब-निर्धन महिला का इलाज में सहायता करें या फिर जो सहूलियत भरा सुझाव हो दे सकते हैं। ताकि इस पीड़िता धनकुरी देवी की जान बचाई जा सके। श्री यादव ने मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत नीतीश कुमार से भी सहायता राशि प्रदान करने की अपील की है।