राजनीति

मोदी संग बिहार व बिहार संग मोदी गाने का सांसद ने किया लॉन्च, कहा – यह गाना आम जनता को करेंगी प्रेरित 

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। मोदी संग बिहार व बिहार संग मोदी गाने को औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सह सांसद सुशील कुमार सिंह एवं प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने संयुक्त रूप से लॉन्च किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत शहर के श्री सीमेंट प्लांट स्थित भाजपा कार्यालय में की गई। इस अवसर पर सांसद सुशील कुमार सिंह एवं प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह गाना आम जनता को प्रेरित करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार से विशेष लगाव है और बिहार की जनता का लगाव भी प्रधानमंत्री से है। सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा बिहार से सदैव उदाहरण प्रस्तुत किया है। चाहे वह त्रेता युग में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की  शिक्षा-दीक्षा का विषय से जुड़ा हो, या धर्म-अधर्म की लड़ाई में महाभारत हो, पहली बार बिहार के वैशाली में लोकतंत्र की स्थापना हुआ। जब देश गुलाम रहा, उस समय भी आजादी की लड़ाई में बिहार ने बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया। चाहे वह 1857 के प्रथम स्वाधीनता की लड़ाई हो या फिर 1942 की भारत छोड़ों आंदोलन की लड़ाई हो। श्री सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ‘मोदी की गारंटी’ गीत को लॉन्च किया गया है। इस गाने में मोदी सरकार द्वारा पिछले 10 साल के शासन काल के दौरान बिहार में कराए गए विकास कार्यों का जिक्र किया गया है। इसके अलावा देश भर में चलाई जा रही मोदी सरकार की योजनाओं और उनके बड़े फैसलों को सुरों में पिरोया गया है। इस 2 मिनट 56 सेकेंड के गाने में मोदी सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया गया है। वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से लेकर उनकी सभाओं तक के दृश्य दिखाए गए हैं। केंद्र सरकार के कामों को जनता के बीच पहुंचाने के लिए गाना वीडियो बनाया गया है। इसके जरिए जनता को अपने कामों से अवगत कराया जा सके। श्री सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार पीएम मोदी के 400 से अधिक सीट जीतने का सपना जरूर सरकार होगा। यह चुनावी गाना इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में इस बार 17 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। श्री सिंह ने कहा कि इसमें किसानों को किसान सम्मान निधि, हर घर बिजली, गरीब को आयुष्मान कार्ड,, हर गरीब को राशन एवं अन्य विभिन्न योजनाओं को दर्शाया गया है। इस विडियो में देशभर में पीएम मोदी की सभाओं, उनके दौरों की झलकियां हैं। इतना ही नहीं बीते 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन के समय मंदिर निर्माण में शामिल मजदूरों पर फूल बरसाने का फुटेज भी इस विडियो में शामिल है। विडियो का यह गाना अधिकतर हिंदी भाषा में है। हालांकि, इस सॉन्ग की लाइन ‘मैं मोदी का परिवार हूं’ को हिंदी के अलावा गुजराती, पंजाबी, उड़िया, तमिल समेत 11 अन्य भाषाओं में भी गाया गया है। इस अवसर पर भाजपा ज़िला अध्यक्ष मुकेश शर्मा, काराकाट लोकसभा प्रभारी अनील सिंह, कोषाध्यक्ष आलोक सिंह, दिपक कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer