हादसा

किशोर के निधन पर पूर्व राज्यपाल ने जताया शोक 

किशोर की मौत पर लोगों ने जताया शोक व शरहर में किया पैदल मार्च 

औरंगाबाद। नगर थाना क्षेत्र के पठान टोली मोहल्ला में निवासी किशोर मो. आदिबउदीन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जिसकी सूचाना मिलने पर केरल के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार सिंह ने शोक व्यक्त किया है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है और इस दुखः की घड़ी में पीड़ित परिजनों को धैर्य साहस व शक्ति प्रदान करने के लिए कामना की है। पूर्व राज्यपाल ने कहा कि जिस दिन वह बच्चा सड़क दुर्घटना में घायल हुआ था। उसकी सूचना पर मौने अपनी ओर से बेहतर इलाज के लिए विभिन्न डॉक्टरों से सम्पर्क किया था ताकि उसे बेहतर सुविधाएं मिल सके। लेकिन होनी को कुछ और मंजूर थी। वह बच्चा बचाया न जा सका। वह अपने पिता का इकलौता संतान था। पूर्व वार्ड पार्षद हुस्ने आरा खातुन व वार्ड पार्षद सिकंदर हयात ने कहा कि मो. आदिबउदीन बहुत ही नेक बच्चा और मिलनसार था। मो. शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने कहा कि मो. आदिबउदीन की मौत से काफी दुखी हूं। इस दौरान शोक व्यक्त करने वालों में मनोरमा देवी, सहाबुद्दीन उर्फ नन्हें, मो. इब्रार पंकज कुमार, बिरेन्द्र कुमार, मो.जुल्फेकर, मो. इम्रोज़, मो. नसीम कुरैशी, जसिम, खुर्शिद अनवर कुरैशी, मो.दानिश, नाययिम उद्दी उर्फ नाथू, आयुष कुमार, मो. नदीम, सालिम जफर, मनोरमा देवी, पंकज कुमार, विजय कुमार, राजकिशोर कुमार, नईमुद्दीन उर्फ नत्थू कुरैशी, कमरूद्दीन अंसारी, मोहम्मद रियाज़, मो सरिम, मो बिट्टू, मो लाडले , प्रकाश कुमार, प्रकाश अभिषेक, वीरेंद्र कुमार, जशिम कुरैशी, नसीम कुरैशी सहित अन्य लोग शामिल है।

One Comment

  1. Pingback: 늑대닷컴

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please remove ad blocer