
औरंगाबाद। भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा की अध्यक्षता में शहर के शुभम इंटरनेशनल होटल में बैठक आयोजित किया गया जिसका उदेश्य संगठन की मजबूत पर विचार विमर्श था। इस दौरान भाजपा के सभी मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, मंच मोर्चा एवं प्रकोष्ठ अध्यक्ष शामिल हुए। जिला कार्य समिति और मंडल कार्य समिति का सत्यापन के लिए निमित बैठक किया गया। आगामी 31 अगस्त से 5 सितंबर तक सभी मंडलो में बैठक करने की तिथि तय किया गया। इस मौके पर ज़िले के सभी 6 विधानसभा प्रभारी नियुक्त किए गये जिसमें औरंगाबाद विधानसभा से दीनानाथ विश्वकर्मा, गोह अश्विनी तिवारी, ओबरा धर्मेन्द्र शर्मा, नबीनगर अनिता सिंह, रफिगंज राकेश सिंह, कुटुम्बा आलोक सिंह को नियुक्त किया गया है। मुकेश शर्मा ने बताया कि अनिल गुप्ता को लगातार सोशल मीडिया पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण जिला प्रवक्ता पद से मुक्त कर दिया गया है।