
औरंगाबाद। टण्डवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत विधुत आपूर्ति शाखा नवीनगर के कनिय विधुत अभियंता सूरज कुमार के द्वारा विधुत चोरी के विरुद्ध चलाए जा रहे जांच अभियान में लौआवार गांव निवासी इंद्रजीत सिंह के पुत्र शंकर सिंह को विद्युत पोल पर अवैध रूप से टोका फसाकर विधुत चोरी करते पकड़ा गया। जांच के दौरान संबंधित कोई भी वैध कागजात नही पाया गया। इसी सिलसिले में आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर 65 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है। थानाध्यक्ष बिरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि विधुत चोरी के संबंध में एक आवेदन प्राप्त हुआ है और आरोपी के विरूद्ध उचित कार्यवाई की मांग की गई है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले में अग्रीम कार्यवाई की जा रही है।