
औरंगाबाद। सरकार के सख्त निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर चोरी छिपे शराब की बिक्री करने व पीने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाई की जा रही है। इसी क्रम में टण्डवा थाने की पुलिस द्वारा शराब के मामले में लिप्त एक कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जिसकी पहचान कुटुम्बा थाना क्षेत्र के ओरडी गांव निवासी 59 वर्षीय रामप्रवेश चंद्रवंशी के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि कारोबारी के पास से 20 लीटर देशी शराब बरामद कर उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।