
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। ओबरा विधानसभा क्षेत्र से लोजपा प्रत्याशी रह चुके लोजपा नेता डॉ प्रकाश चंद्रा ने लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद चिराग पासवान के आशीर्वाद यात्रा को अपार जन समर्थन देने के लिये ओबरा विधानसभा क्षेत्र एवं औरंगाबाद जिले की जनता का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान के आशीर्वाद यात्रा को जिले की जनता ने अपार जन समर्थन दिया है। इस जनसमर्थन ने यह साबित कर दिया है कि आम जनता “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” के संकल्प को पूरा करने के लिये चिराग पासवान को अपना आशीर्वाद दे रही है। औरंगाबाद जिले की प्रवेश सीमा ठाकुर बिगहा से लेकर दाउदनगर एवं ओबरा प्रखंड तथा औरंगाबाद जिला मुख्यालय तक जगह-जगह पर आम जनता द्वारा चिराग पासवान का भव्य स्वागत किया गया। यह स्वागत यह दर्शाता है कि बिहार की जनता चिराग पासवान के युवा नेतृत्व में एक बेहतर भविष्य देख रही है। डॉ प्रकाशचंद्रा ने कहा कि उन्होंने हमेशा लोगों की सेवा जाति- पांती और राजनीति से ऊपर उठकर की है जिसका परिणाम जनता ने दिखा दिया और आम जनता का अपार स्नेह उन्हें प्राप्त हुआ है। इससे उन्हें और प्रेरणा मिली है और आगे भी पहले की तरह हमेशा आम जनता की सेवा करते रहेंगे। आशीर्वाद यात्रा के दौरान दल और जाति का मिथक भी टूटता हुआ दिखा।
One Comment