
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय सभाकक्ष में प्रखंड स्तर पर गठित नामांकन कोषांग और हेल्प डेस्क कोषांगो के पदाधिकारियों एवं कर्मियों की बैठक प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गयी, जिसमें नामांकन का पर्चा लेने से लेकर नामांकन प्रपत्रों की जांच तक के बारे में चर्चा करते हुये अब तक की तैयारियों का जायजा लिया गया। बीडीओ ने कोषांगों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों से अब तक की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान कर्मियों तैयारियों के बारे में पूछा। साथ ही आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये। सवाल जवाब भी किया गया। बीडीओ ने कहा कि सभी लोग अपने अपने कार्य एवं दायित्व को सही तरीके से समझ लें। आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें। नामांकन कोषांग के बारे में कहा गया कि नामांकन पत्रों की जांच करते हुये नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई ससमय करना है। बैठक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मनोज कुमार साव, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अनुज कुमार, सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी, शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, रेयाजुल हसन समत दोनों कोषांगों के कर्मी मौजूद थे।