क्राइमविविध

दाउदनगर में गेट के ताला तोड़ अवैध रूप से कब्जा करने का लगाया आरोप

 

     डॉ ओमप्रकाश कुमार

औरंगाबाद। दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या – 10 पांडे टोली निवासी प्रहलाद पांडेय ने दाउदनगर थाना में एक आवेदन के माध्यम से आरोप लगाया है कि दाउदनगर बारुण रोड स्थित पासवान चौक अमृत बिगहा के पास स्थित जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने के लिए शनिवार की दोपहर जेसीबी के द्वारा पहले गेट को ताला तोड़ा गया। उसके बाद जेसीबी के द्वरा उखाड़ दिया गया। जेसीबी के द्वारा मिट्टी को समतल करने का कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान दाउदनगर के थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा, सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार पांडे अपने दल बल के साथ वहां पहुंचे और स्थिति को देखा दोनों पक्षों को कागजात को बारीकी से देखा। यह मामला कोर्ट में चल रहा है। कोर्ट से समझा जाएगा। लेकिन जमीन को हड़पने के नियत से शनिवार को पुरानी शहर निवासी सत्येंद्र कुमार, अमृत बिगहा निवासी रामकरण पासवान , धनवती गांव निवासी रामजीवन पासवान तथा अपने अन्य दोस्तों के सहयोग से वर्चस्व को कायम करने के लिए यह कार्य किया गया है। जब घटनास्थल पर दाउदनगर थाना के पुलिस पहुंची तो इधर-उधर भागने लगे तथा कुछ लोग के द्वारा कागजात भी दिखाया गया जिससे थानाध्यक्ष अभी भी अस्पष्ट नहीं हो पा रहे हैं। उनका कहना है कि दोनों पक्ष न्यायालय का फैसला का इंतजार करें।यह जमीन लगातार कई वर्षों से पहलाद पांडे के कब्जे में है। तथा उस उसी जमीन पर चारदिवारी कर गेट का निर्माण कर दिए हैं इसके बावजूद भी इन लोगों द्वारा शनिवार को गेट के ताला तोड़कर कर जमीन का समतली जेसीबी के द्वारा किया जा रहा था। थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा कहा कि दोनों पक्षों का कागजात वरीय पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को दिखाने के बाद कहा गया है अभी जिस स्थिति में हालात है वही स्थिति में रहेगा पूना गेट में ताला लगाकर वहां से दोनों को हटा दिया गया है न्यायालय का फैसला का इंतजार करने की बात कही गई है। पुरानी शहर निवासी सत्येंद्र कुमार, अमृत बिगहा निवासी रामकरण पासवान, धनवती गांव निवासी रामजीवन पासवान का कहना है कि हम लोग कलावती देवी से जमीन का रजिस्ट्री करवाए हैं। इसलिए कब्जा कर रहे हैं। लेकिन प्रहलाद पांडये का कहना है कि यह जमीन सिविल कोर्ट के सब जज के माध्यम से बंटवारा कर मुझे प्राप्त हुई है या फैसला न्यायालय ही करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please remove ad blocer